- युवाओं की पहल को सीआरपीएफ ने सराहा
आरंग (विश्व परिवार)। गुरुवार को ग्राम चरौदा में के युवाओं ने भक्त माता कर्मा मंदिर परिसर में सार्वजनिक प्याऊ केंद्र का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सीआरपीएफ कैंप भिलाई के कमांडेंट डाक्टर मनीषा गर्ग ने पहुंचकर युवाओं द्वारा सार्वजनिक प्याऊ केंद्र संचालित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है।गर्मी में सभी प्राणियों को ठंडा जल की आवश्यकता होती है। गर्मी में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त जल पीना चाहिए।
युवा साहू संगठन के युवाओं ने बताया विगत चार वर्षों से राहगीरों के लिए यहां सार्वजनिक प्याऊ केंद्र का संचालन करते आ रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से युवा साहू संगठन अध्यक्ष दुलार साहू,सचिव जागेश्वर साहू,
गिरिराज साहू, वासुदेव साहू, देवानंद साहू, जितेंद्र साहू, राजीव साहू,भीखम साहू, जगमोहन साहू,तोषण साहू,गौकरण साहू, लोकेश साहू, विष्णु साहू, चंदन साहू घनश्याम साहू, अमित साहू, देवानंद साहू की अहम भूमिका है।इस अवसर पर विष्णु साहू,शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।