रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर ने महोबा बाजार स्थित जोन 8 कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पहुंचकर जोन अध्यक्ष पद पर पदभार संभाल लिया है. प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदों,पूर्व पार्षदों,विशिष्ट जनों, गणमान्य जनों,सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, जोन अधिकारियों, कर्मचारियों ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड नम्बर 19 के पार्षद एवं जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिँह ठाकुर को जोन कार्यालय अध्यक्ष कक्ष पहुंचकर बुके प्रदत्त कर जोन अध्यक्ष का पदभार संभालने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।