(विश्व परिवार)- यामाहा ने भारत में एरॉक्स 155 स्कूटर का नया एसवेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशो रूम की मत 1,50,600 रुपये है। इस वेरिएंट के साथ की लेस एंट्री दी गई है जिसके बाद स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी की मत 3,000 रुपये बढ़ गई है। ये अब देश में उपलब्ध कुछ ही स्कूटर्स में शामिल हो गई है जिनके साथ की लेस एंट्री मिलती है। इनमें होंडा एच स्मार्ट भी आती है। की लेस एंट्री की मदद से आप अपने स्कूटर को सिर्फ एक बटन दबा कर लोकेट कर सकते हैं। बटन दबा ते ही स्कूटर के इंडिकेटर ऑन हो जाते हैं और साउंड से इसकी लोकेशन मिल जाती है
यामाहा एरॉक्सएस
कंपनी ने एरॉक्सएस को सिर्फ दो रंगों – सिल्वर और रेसिंरेसिंग ब्लू में उपलब्ध कराया है। ये अब देश का सबसे महंगा यामाहा स्कूटर बन गया है जिसकी की मत मोटो जीपी एडिशन से भी करीब 1,500 रुपये ज्यादा है। नई यामाहा एरॉक्स के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन से लैस है जो नई जनरेशरेन 155 सी सी ब्लू कोर इंजन के साथ आता है। कंपनी ने इसके साथ सीवी टीगियरबॉक्स दिया है और ये लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्र्रो क, एसओएचसी इंजन है। ये इंजन 8,000 आरपी एम पर 15 पीएस ताकत और 6,500 आरपी एम पर
13.9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
ई20 ईंधन से भी चलेगी
यामाहा ने नए एरॉक्स 155 स्कूटर को ई20 ईंधन के अनुकूल बनाया है, यानी 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंड वाले पेट्रोल पर इसे चलाया जा सकता है। इसके अलावा ऑनबोर्डडायग्नोस्टिक्स सिस्टम ओबीडी 2 यहां ग्राहकों को मिलता है और सामान्य तौर पर इसके साथ हजार्ड सिस्टम भी दिया गया है। यामाहा एरॉक्स 155 स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध है जिनमें मैटेलिक ब्लैक, रेसिंरेसिंग ब्लू, ग्रेवर्मिलियन और सिल्वर शामिल हैं। कंपनी ने एरॉक्स एसवेरिएंट में कोई तकनीकी बदला व नहीं किया है। इसका इंजन काफी दमदार है और शहरी इलाकों में ये 50.3 किमी /लीटर माइलेज देती है, वहीं हाइवे पर इसका माइलेज 57.2 किमी /लीटर हो जाता है।