Home दुर्ग दिगंबर श्वेतांबर समाज की पाठशाला के बच्चों ने सामाजिक एवं राष्ट्रभक्ति से...

दिगंबर श्वेतांबर समाज की पाठशाला के बच्चों ने सामाजिक एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत विषयों पर नाटिका का मंचन किया

143
0

वीर संदेश रैली एवं लाल मस्ताना की भक्ति में झूमेंगे दुर्ग के श्रोता

दुर्ग(विश्व परिवार)–  दिगंबर श्वेतांबर जैन समाज की विभिन्न पाठशाला के बच्चों ने अनेक सामाजिक विषयों पर नाटिका के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से शानदार समा बांधा जैन पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने वीर वाटिका नाम से आयोजित कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी मनोहर महिला मंडल के संयोजन में जैन पाठशाला के शिक्षिका के मार्गदर्शन में गंज मंडी प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रस्तुतीकरण देकर अपनी योग्यता को प्रमाणित कर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जिसे संपूर्ण जैन समाज ने उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति का स्वागत करते हुए सभी बच्चों का अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा वे निरंतर सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी हिस्सेदारी निभाकर संघ समाज का नाम रोशन करें

जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला श्रमण संघ संस्कार, पाठशाला बडा मंदिर दिगम्बर जैन पाठशाला वीर महोत्सव पाठशाला ऋषभ ग्रीनसिटी
समता पाठशाला आदिनाथ दिगम्बर पाठशाला जैनत्व पाठशाला सुधर्म पाठशाला
ज्ञान वल्लभ पाठशाला समता पाठसाला समरथ ब्लेशिंग पाठशाला
भूरी बाई दि. जैन पाठशाला
के नन्हे मुन्ने छोटे बड़े बच्चों बच्चे बच्चियों ने अनेक सामाजिक विषयों पर नाटकों का मंचन किया जिसे उपस्थित जैन समुदाय ने सभी पाठशाला के बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया
इस आओ जान को सफल बनाने में मनोहर महिला मंडल के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन नेता दुग्गल एवं जेठी देवी बुरड़ ने किया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले पाठशाला को प्रोत्साहन राशि भेंट की

आज प्रातः वीर संदेश रैली निकाली गई जो खंडेलवाल कॉलोनी महावीर कॉलोनी ऋषभ कॉलोनी में भ्रमण कर नवकार भवन में वीर संदेश रैली का समापन हुआ जिसमें जैन समाज के सभी वर्ग के लोग हिस्सा बजे
आज रात्रि 8:00 बजे राजस्थान के लोकप्रिय भजन गायक लाल मस्ताना की भक्ति संगीत का हम सभी लुप्त उठाएंगे और भक्ति गीतों में झूमेंगे
प्रतिदिन लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अतिथि वक्ता के रूप में अपना प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं जिनमें

आईपीएस चिराग जैन श्रीमती से पायल जैन आधुनिक युग की नई घर के साथ बिजनेस में भागीदारी श्री पंकज जैन महिलाओं का धर्म में योगदान डा मानसी गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा विध्या गुप्ता आयुर्वेद एक्यूप्रेशर योग शिक्षिका सीए संतोष जैन सेल्फ कॉन्फिडेंस महेंद्र दुग्गड समाज के प्रति हमारा उत्तरदायित्व एवं भूमिका विषय पर अपने विचार रखेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here