Home दुर्ग खतरगच्छ एवं जैन दर्शन सिद्धांतों पर आधारित फिल्म द लिगेशी आफ जिनेशवर...

खतरगच्छ एवं जैन दर्शन सिद्धांतों पर आधारित फिल्म द लिगेशी आफ जिनेशवर का प्रदर्शन

85
0

जय जिनेंद्र ग्रुप एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के पदाधिकारी फिल्म के प्रदर्शन में कर रहे सहयोग

दुर्ग (विश्व परिवार)-खरतरगच्छ आचार्य भगवंत
श्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वर जी महाराजा के सदप्रेरणा से
अभिषेक जी मालू सिवनीं ने द लिगेशी आफ जिनेशवर फिल्म का निर्माण कर खतरगच्छ के इतिहास को दिखाने का प्रयास किया जिसे जैन समाज के लोग जैन दर्शन पर बनी फिल्म को बेहद पसंद कर रहें हैं

जैन सिद्धांतों के मूल्य पर आधारित फिल्म एक बड़े लंबे अरसे बाद श्री खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव द्वारा जैन धर्म को केंद्रित करते हुए द लिगेसी आफ जिनेश्वर फ़िल्म वनाई गई है जिसमे भगवान महावीर की शिक्षा को दर्शाया गया है
किस प्रकार भगवान आदिनाथ से भगवान महावीर की विरासत को वर्धमान सूरी ने आगे बढ़ाया है, संयम के लिये भौतिकवाद को त्याग दिया उन्होंने दीक्षा ली और आत्म-नियंत्रण का उपदेश दिया

2 मई 2024 को संध्या 6:15 बजे जैन समाज के लोगों के लिए तरुण ऐडलेप्स में दिखाई जा रही है इनकी टिकिट के लिए दिलीप गोगड़ चुन्नीलाल जैन गौतम कोठारी महेंद्र दुग्गल कमल लूनिया सतीश मारोटी से संपर्क कर अपनी टिकट बुक करा सकते हैं

आज पुरे भारत वर्ष में यह फ़िल्म देखी जा रही है और लोगो द्वारा खूब सराही जा रही है

जैन धर्म पर आधारित फिल्मों में यह आज तक कि सबसे बेहतरीन फ़िल्म है
फ़िल्म का हर सीन हर किरदार आपको फ़िल्म से जोड़े रखता है जैन धर्म के सभी लोगो से गुजारिश जिन्होंने यह फ़िल्म अब तक नही देखी हो, कृपा करके अपने नजदीकी सिनेमा में जाकर इस फ़िल्म को अवश्य देखें

जैन समाज के लोगों ने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक श्री मालु को बधाई देते दी जिन्होंने ऐसी शानदार फ़िल्म की कहानी लिखी एवं भविष्य में भी आप इस तरह की कहानी लिखकर समाज के अंतिम वर्ग तक जैन धर्म की कहानियों को लोगो के समक्ष लेकर आए जिनशासन की सेवा में आपका यह उत्कृष्ट योगदान हम सभी के लिए अनुकरणीय रहे ऐसी भावना व्यक्त किये
जय जिनेंद्र ग्रुप के एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति पदाधिकारी ने इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए जैन समाज के सभी लोगों से इस पिक्चर को देखने का आह्वान किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here