Home जयपुर   दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन :अंतरराष्ट्रीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन समाज...

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन :अंतरराष्ट्रीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन समाज की बेटी समाज में

38
0

जयपुर(विश्व परिवार)। प्रथम वर्ष 2023 की अपार सफलता के बाद इस वर्ष पुनः जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 15 दिसंबर रविवार को इंदौर स्थित दस्तूर गार्डन में हो रहा है सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन करने की संशोधित अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2024 है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका व मुख्य सूत्रधार यशकमल अजमेरा ,जयपुर ने बताया की शिरोमणि संरक्षक पुष्पा प्रदीप जी कासलीवाल के मार्गदर्शन मैं आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन का उद्देश्य
उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चे विदेश में और बड़े-बड़े शहरों में नौकरी / व्यापार करने चले जाते है ,जहाँ ना तो समाज जन और ना बच्चे एक दूसरे से परिचित हो पा रहे हैं एवं विवाह हेतु उचित जीवन साथी का चुनाव कठिन कार्य हो गया , आज की सबसे ज्वलंत समस्या के समाधान हेतु दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने देश भर में 16 रीजनों एवं 360 ग्रुप के माध्यम से विवाह योग्य बच्चों के परिचय हेतु विशाल जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया है । जो हजारों अभिभावकों एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में आयोजित होगा
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव विपुल जी बाँझल,कोषाध्यक्ष अतुल जी बिलाला ,जयपुर सूत्रधार जे के जैन कोटा व ममता जैन रायपुर ने बताया कि इस वर्ष 8 से अधिक देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे विशेष प्रतिनिधि के माध्यम से प्रविष्टि प्राप्त होना है ।
रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, सचिव निर्मल संघी, कोषाध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि आयोजित होने वाले सम्मेलन में प्रत्याशियों स्वयं मंच से नवीन शैली में परिचय देंगे , समारोह स्थल पर जन्म पत्रिका मिलान हेतु कंप्यूटर एवं ज्योतिष विद्या दोनों विधाओं से मिलान् की सुविधा सुनिश्चित की गई है, तथा रीजन की टीम जिसमे रीजन कार्याध्यक्ष सुरेश जैन बांदीकुई, सुनील बज, रीजन मुख्य तकनीकी समन्वयक मनीष जैन सोगाणी, नीरज जैन, अतुल छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, राजेश चौधरी एवं शासकीय समन्वयक भारत भूषण अजमेरा, सुरेंद्र कुमार जैन आदि अन्य सभी रीजन समन्वयको, संयोजको, क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ सक्रिय रूप से कार्यो को अंजाम दे रहे है।
प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मुलाकात हेतु अलग-अलग कक्ष बनाए जा रहे हैं मंच से प्रस्तुत परिचय को लाइव चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा , सम्मेलन में देश-विदेश से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं आने वाले समस्त प्रत्याशी के परिचय को सुसज्जित रंगीन पृष्ठ पर आकर्षक छपाई के साथ पत्रिका में प्रकाशन किया जा रहा है , जिसमें प्रत्याशी के छायाचित्र सहित संपूर्ण विवरण प्रकाशित होगा सम्मेलन हेतु प्रतिदिन फेडरेशन के प्रमुख कार्यालय इंदौर सहित ,जयपुर ,जबलपुर ,कोटा ,भोपाल ,भीलवाड़ा ,गवलीयर ,पाण्डेचरी ,गोहाटी ,उज्जैन , उत्तरप्रदेश , हैदराबाद ,बेंगलूर सहित 100 से अधिक शहर में विभिन्न सोशल ग्रुप द्वारा सम्मेलन की सफलता के लिए कमेटी या बनाई गई है ।
देश की प्रमुख जैन संस्थाओं के प्रतिनिधि लोकसभा अध्यक्ष मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है लगभग 3000 प्रविष्टियां का लक्ष्य रखकर 6000 से भी अधिक अभिभावकों को उपस्थित होने की संभावना से तैयारी की जा रही है प्रमुख संयोजक श्री प्रदीप गंगवाल ,राजीव गिरध्धरवार भोपाल ,प्रशांत जैन जबलपुर , संजय पापड़ीवाल, ऋषभ जैन, आशीष जैन इंदौर के सहयोग व सभी रीजन अध्यक्ष व पदाधिकारी, सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यध्यक्षो व महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष अमित जी कासलीवाल एवं रीजन परामर्शक सुरेन्द्र पांड्या, नवीन सैन जैन, अनिल कुमार IPS के की सक्रियता से ही यह सफलता ft प्राप्त होगी । मुख्य पुस्तिका परिचय पुष्प के प्रधान संपादक श्री कीर्ति जी पांड्या ,मुख्य संपादक जंबू जी धवल व संपादक मंडल की टीम द्वारा प्रकाशित की जायेगी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here