Home झारखंड सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर पर यूट्यूबर राज द्वारा फूहड़, अश्लील...

सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर पर यूट्यूबर राज द्वारा फूहड़, अश्लील गाना फिल्माएं जाने पर नोटिस और साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज – विश्व जैन संगठन

34
0

झारखंड (विश्व परिवार)। झारखंड में स्थित जैन तीर्थराज पारसनाथ पर्वत पर यूट्यूबर राज द्वारा मासूम सिंह नाम की लड़की के साथ 12 जनवरी 2025 को फूहड़ और अश्लील गाना फिल्माकर इसे सोशल मीडिया में प्रचारित कर जैन धर्म और तीर्थ का अपमान करने पर सकल जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया जिससे समस्त जैन समाज में रोष है। विश्व जैन संगठन मुख्य कार्यालय में 17 जनवरी 2025 की रात्रि को आयोजित विशेष सभा में यूट्यूबर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संजय जैन ने बताया कि यूट्यूबर राज द्वारा अपने यूट्यूब चैनल न्यू खोरथा वीडियो पर 20 जैन तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि पर पर जाकर और विशेषरूप से निर्वाण टोंक पर गाना फिल्माकार पोस्ट कर जैनों की आस्था आहत करने पर यूट्यूब चैनल को वीडियो को तुरंत डिलीट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का नोटिस देने के साथ साइबर क्राइम में शिकायत क्रमांक 20801250004460 दर्ज कराई गई जिसको दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और देश के सभी राज्यों में पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी।
संजय जैन ने कहा कि केंद्र और झारखंड सरकार द्वारा पारसनाथ पर्वतराज को जैनों के पवित्र तीर्थ होने के आदेश जारी किए हुए है इसीलिए गिरिडीह झारखंड पुलिस प्रशासन द्वारा पर्वतराज पर मौज मस्ती के गाने फिल्माए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि संगठन की कनाडा शाखा सहित संपूर्ण विश्व का जैन समाज अपने तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि का कभी भी अपमान स्वीकार नहीं कर सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here