एनएचएमएमआई में विश्व किडनी दिवस के अवसर पर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
58

रायपुर (विश्व परिवार)। स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत, विश्व किडनी दिवस के अवसर पर, एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर ने एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। चिकित्सा बिरादरी के भीतर, यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का एक प्रमुख स्थान रहा है, जो शहर में युवा डॉक्टरों को जोड़ने और गुर्दे के बारे में उनके गहन ज्ञान को मानने के अपने उल्लेखनीय तरीके के लिए जाना जाता है।

इस वर्ष आयोजन को पांच अस्पतालों का सहयोग मिला: पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, राम कृष्ण केयर अस्पताल, एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, एम्स, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस। प्रतियोगिता में पांच राउंड थे।

इस प्रतियोगिता मेन हिस्सा लेने आए थे: पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से डॉ. शशांक राठोर एवं डॉ. उत्कर्ष त्रिपाठी, राम कृष्ण केयर अस्पताल से डॉ. सुदर्शन पतिधर एवं डॉ. हिमसागर, एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से डॉ. विघ्नेशवर एवं डॉ. मृणाली नकड़े, एम्स से डॉ अभिषेक अगरावाल एवं डॉ श्रीहरी, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डॉ. रिंकल दोषी एवं डॉ. ॐ बापट।

विजेता टीम एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल थी, जिसे एम्स की टीम से एक कड़ी टक्कर मिली थी। सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here