Home रायपुर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली इन ट्रेनों में अतिरिक्त AC-3 कोच की...

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली इन ट्रेनों में अतिरिक्त AC-3 कोच की सुविधा, देखें शेड्यूल

29
0

रायपुर(विश्व परिवार)। अगर आप भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाले यात्री है तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल यात्रियों के लिए कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने हावड़ा-पुणे-हावड़ा और हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दी है। इससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। ट्रेन में अतिरिक्त कोच 23 से 27 मई तक उपलब्ध रहेगी।

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा और अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच उपलब्ध कराया गया है। ट्रेन संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस सुविधा दी गई है।

दोनों एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

यहां देखें शेड्यूल

यह सुविधा गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी में हावड़ा से दिनाँक 22 व 24 मई 2024 को एवं गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा में सीएसएमटी से दिनाँक 23 व 25 मई 2024 को उपलब्ध रहेगी।
यह सुविधा गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे में हावड़ा से दिनाँक 23 व 25 मई 2024 को एवं गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा में पुणे से दिनाँक 25 व 27 मई 2024 को उपलब्ध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here