Home नारायणपुर नारायणपुर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के माओवादी प्रवक्ता नीति ने जारी किया...

नारायणपुर पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के माओवादी प्रवक्ता नीति ने जारी किया प्रेस नोट, आमदई खदान में हुऐ आईईडी ब्लास्ट की ली है जिम्मेदारी

46
0

नारायणपुर(विश्व परिवार) | छोटेडोंगर में हर बार अलग अलग जगहों में नक्सलियों की उपस्थिति दी जाती है इस क्षेत्र में लगातार नक्सलियों का आतंक देखने को मिलता है और इस बार जारी किया प्रेस नोट और जारी प्रेस नोट में 30 अप्रैल 2024 को आमदाई पहाड़ के ऊपर काम करने की जगह कैंप के नजदीक पीएलजीए बूबिट्राफ लगाई थी।इस घटना मे बूबीट्राफ के चपेट में आने से दो मजदूर घायल हुए थे प्रेस नोट के माध्यम से नक्सलियो ने गलती स्वीकार करते हुए घायल परिवार एव जनता से माफी मांगी है, इस घटना को पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी ने अपने ऊपर ज़िमेदारी लिया है और उन्होंने कहा है की जो पीएलजीए बूबिट्राफ लगाईं थी वो पुलिस फोर्स के लिए लगाई गई थी उसमे मजदूर घायल हुए थे

और साथ ही में आमदाई पहाड़ के ऊपर चल रहे निको जायसवाल कंपनी को जनता से काम ना कराने की बात कही है।वहीं 84 परगना छोटेडोंगर क्षेत्र के जनता और सभी पंचायत से अपील करते हुए काम में न जाने की चेतावनी दी है और आपरेशन कगार,नंआमदाई पहाड़, तुलाड़ पहाड़ खदान ठेकेदार बलदेव कंपनी को, रावघाट खदान को नक्सलियों ने काम बंद करने का विरोध किया है साथ ही छोटेडोंगर मे निको का करीबी बताते हुए बैदराज, सागर साहू, कोमल मांझी, हरी मांझी नारणयपुर रावघाट खदान में बिसेल नाग, मैनू कुमेटी, रजनू नेताम, सुकू नूरेटी, रामजी ध्रुव को खदानों का दलाल बताया है, इनके नाम से कई बार बैनर पर्चे में मौत फरमान जारी किया गया है।साथ में स्थानीय परिवहन समिति एव नारायणपुर परिवहन संग को गाड़ी न लगाने व आमदाई माइंस काम में जा रहे मजदूरो काम बंद करने की लगातार बैनर पर्चे के माध्यम से चेतावनी दी गई हैं में क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ मौके से पुलिस ने पर्चे को किया बरामद और क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here