Home Blog जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन अपेक्स द्वारा किया गया समीक्षा एवं अवार्ड सेरेमनी...

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन अपेक्स द्वारा किया गया समीक्षा एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन ..

125
0

न्यूज़ डेस्क : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन अपेक्स द्वारा 2 वर्षीय कार्यकाल की समीक्षा एवं अवार्ड सेरेमनी गोवा के ताज एक्शहोटीका होटल मे आयोजित की गई। जिसमे जिसमें देश की प्रबुद्ध महिलाओ ने भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार 18600 महिलाये इस संस्था से जुड़कर समाज मे अपना योगदान दे रही है। इस संस्था की मदद से कई महिलाये पुरुष बच्चे शिक्षा व्यापार स्वास्थ्य सेवा खेलकूद स्पोर्ट कुकीग से लाभ उठा रहे है. और स्वयं महिलाये आत्मनिर्भर बन रही है। इन सभी महिलाओ को प्रेरणा देनी वाली रायपुर की कुसुम श्रीश्रीमाल जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की लेडीज विंग की कन्वेनर है..जिन्होंने अधिक से अधिक मेंबर को इस संस्था मे जोड़ा..मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मे 5 महिला विंग की स्थापना भी की.पी पी टी द्वारा उन्होंने अपने और अपने सदस्यों के कार्यो को दर्शाया..उनके इस कार्य से प्रभावित होकर अपेक्स के चेयरमैन कांति लालजी ओस्तवाल और जे एल डब्ल्यू के सेक्रेटरी संजय जैन जी महिला विंग की चेयरपर्सन संगीता ललवानी द्वारा नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य मे भी वो देश और समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने मे अपना योगदान देती रहेंगी।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लेडीज विंग की चैयरपर्सन संगीता जी ललवानी डायरेक्टर सुनीता जी बोहरा और चीफ सेक्रेटरी शीतल जी दुग्गड की नेतृत्व मे संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here