Home भिलाई विश्व मैत्री दिवस के साथ 85 बुजुर्गों के चरण वंदन करते हुए...

विश्व मैत्री दिवस के साथ 85 बुजुर्गों के चरण वंदन करते हुए हीरक जयंती और सम्मान समारोह त्रिवेणी जैन तीर्थ में जैन मिलन जैन ट्रस्ट द्वारा संपन्न

66
0

भिलाई(विश्व परिवार)। जैन मिलन जैन ट्रस्ट जैन महिला क्लब और सकल जैन समाज भिलाई सेक्टर 6 द्वारा आयोजित
विश्व मैत्री दिवस के सफल आयोजन पर आज लगभग हजारों जैन समुदाय के गौरवशाली उपस्थिति के मध्य आयोजन का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ जहां मंगलदीप प्रज्वलन जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन और समिति के सदस्यों ने किया जैन मिलन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ जैन भवन सेक्टर 6 में बच्चों के खेलकूद महिलाओं की म्यूजिकल चेयर रेस और बुजुर्ग जनों के कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए इसमें बड़ी संख्याओं में बच्चों और महिलाओं ने और पुरुषों ने अपने-अपने वर्गों में भाग लिया तत्पश्चात बहुत ही अनोखे यादगार अंदाज में जैन मिलन जैन ट्रस्ट द्वारा हीरक जयंती मनाया गया जिसमें 85 बुजुर्ग जनों के समिति के सदस्यों द्वारा अभिनंदन करते हुए सभी बुजुर्ग जनों के जैन मिलन एवं त्रिवेणी बहुमंडल महिला समिति समिति के सदस्यों द्वारा उनके चरण जल से धोकर स्वच्छ करने के साथ चरण स्पर्श करते हुए तिलक लगाकर गांधी टोपी धारण कर शॉल पहनते हुए सभा में श्रीफल देते हुए स्मृति चिन्ह दिया गया इस मार्मिक दृश्य को देखकर सभी बुजुर्गों के साथ उनके परिजनों के आंखों में आंसू छलक पड़े और उपस्थित जनों ने इस कार्यक्रम की भरपूर ताली बजाकर स्वागत किया जानकारी देते हुए जैन मिलन के प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने कहा कि ने इस अवसर पर जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन मंत्री संजय चतुर कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन संगठन एवं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल भागचंद जैन संजीव जैन अनुपम जैन राजेश जैन संतोष जैन सिंपी जैन नयन जैन डिंपी जैन सुनील जैन आकाश जैन प्रखर जैन. नरेंद्र जैन संजय जैन गौतम चंद
जैन प्रतीक जैन प्रांशु नहर गौरव जैन सोमेश जैन अनिल जैन महिला प्रतिनिधि श्रीमती अनीता जैन शकुंतला नहर पंकज जैन के साथ जैन ट्रस्ट के उप मंत्री प्रदीप जैन बाकलीवाल कोषाध्यक्ष महावीर निगोटिया जैन महिला क्लब के श्रीमती चेलना जैन सचिव ममता जैन के साथ बड़ी संख्या में प्रगति महिला मंडल की सदस्यों सहित जैन समाज के लोग उपस्थित थे जहां जैन मिलन द्वारा वात्सल्य भोज का भी आयोजन किया गया सभा में विश्व मैत्री दिवस के अवसर पर अध्यक्ष मुकेश जैन ने उपस्थित जनों से क्षमा याचना मांगते हुए कहा कि जैन मिलन के द्वारा यदि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मुझे कोई गलती हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं . संजय चतुर ने भी सभी से क्षमा याचना करते हुए कहा कि जैन मिलन की अंतिम कार्यकाल में यदि कोई गलती हो गई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने . पार्श्वनाथ भगवान और सभी गुरुजनों को नमोस्तु करते हुए कहा कि यह क्षमा याचना जैन भवन तक सीमित नहीं रहना चाहिए इसे जिला स्तर और विधानसभा छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश स्तर पर आयोजन किया जाना चाहिए और लोकसभा तक भी क्षमा याचना का कार्यक्रम वहां के सदन में करें क्षमा से बढ़कर दुनिया में दूसरा और कोई आभूषण नहीं है यदि प्रचार प्रसार करते हुए या अन्य प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष, मंदिर में अभिषेक पूजन करते हुए यदि मुझसे गलती हो गई हो तो मैं आप सभी उपस्थित जनों से अपने और अपने परिवार की ओर से और जैन समाज से क्षमा प्रार्थी हूं
जिनेंद्र जैन और ज्ञानचंद बाकलीवाल ने भी उपस्थित जनों से और मंदिर समिति के सभी सदस्यों से क्षमा याचना किया. आज 10 धर्म के प्रदूषण पर और 10 लक्षण में उपवास करने वालों का भी अभिनंदन तिलक और शॉल पहनकर जैन मिलन के प्रतिनिधियों ने किया इस अवसर पर आज भाग्यशाली परिवार का ड्रा निकल गया जिसमें भाग्यशाली परिवार पुरवा बांदा के श्रीमती मनोरमा जैन सहित 14 परिवारों को प्राप्त हुआ जैन मिलन के सभी प्रतिनिधियों ने और मंच पर उपस्थित सम्मानित जनों ने सभी उपवास करता हूं बुजुर्ग जनों और पर्यूषण के अवसर जैन मिलन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भजन एकल नृत्य और धार्मिक तंबोला फैंसी ड्रेस डांडिया अंताक्षरी और सांस्कृतिक आयोजन के सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों महिलाओं और पुरुष पर का सम्मान पारितोषिक वितरण एवं स्मृति चिन्ह देने के साथ करते हुए त्रिवेणी बहुमंडल के सदस्यों और JYS. ग्रुप के युवा सदस्यों. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के सम्मानित सदस्यों का भी स्वागत किया गया
संचालन संजय चतुर जैन मिलन के मंत्री ने किया
हीरक जयंती में . श्रीमान संतोष जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल हुकुमचंद ओसवाल बाबूलाल सेठिया जी रमेश चंद जैन कीर्ति कुमार टाटिया प्रभात जैन आदि अनेक बुजुर्ग जनों का सम्मान किया गया. भाग्यशाली परिवार के विजेता को जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन संजय चतुर जिनेंद्र जैन आदि उपस्थित जनों ने पारितोषिक वितरण करते हुए सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here