Home राजस्थान पंद्रह दिवसीय णमोकार महामंत्र अनुष्ठान का समापन 11 अक्टूबर को

पंद्रह दिवसीय णमोकार महामंत्र अनुष्ठान का समापन 11 अक्टूबर को

42
0

एटा(विश्व परिवार)। श्री दिगंबर जैन मातृशक्ति चुनमुन झांकी मंडल के तत्वाधान में नमोकार महामंत्र अनुष्ठान के अंतिम दिवस पदाधिकारियों सदस्याओं ने महावीर पार्क से गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास बड़े मंदिर जी पहुंचकर गुरु मां को शानदार तरीके से सजाए गए अष्ट द्रव्यों के थाल लेकर पूर्ण भक्ति के साथ दोनों गुरु मां के समक्ष अर्घ समर्पित किये, मंडल की सदस्याओं ने सुंदर राजस्थानी वेशभूषा में घूमर की सुंदर प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की, कुमारी अंशी जैन ने सुंदर भक्ति नृत्य के माध्यम से विनयांजलि समर्पित की, प्रातः अभिषेक शांति धारा के पश्चात भारत गौरव सिद्धांत रत्न गणिनी आर्यिका श्री विशुद्ध मति माताजी ने सभी श्रावकों को 15 दिन तक अखंड पाठ में सम्मिलित होकर उच्चारण करने, व्यवस्था देखने एवं धर्म नगरी एटा की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को अपना खूब मंगल आशीर्वाद प्रदान किया, नवरात्रि के चलते मंदिर जी में चल रहे जाप्यानुष्ठान में बैठने वाले सभी श्रावकों को जाप्य और महामंत्र का महत्व बताया, 11 अक्टूबर को जाप्यानुष्ठान में बैठने वालों को मंत्र प्रदान किये,शाम 7‌ बजे चुनमुन झांकी मंडल के अध्यक्ष बंटी जैन पापुलर के नेतृत्व में पाठ किया गया, डांडिया नृत्य के लिए लकी ड्रॉ के कूपन का विमोचन पंकज जैन, बबिता जैन प्रेरणा एवं सौरभ जैन ने किया!इस अवसर पर श्रीमान योगेश जैन, पंकज जैन,कुलदीप जैन, दिनेश चुक्खा ,सुनील बांदा , वसु जैन सुधीर धारी,महेंद्र जैन अंशुल जैन, अंकित जैन, पुनीत जैन, अमित जैन ,संजय जैन ,नीरज जैन, सक्षम जैन, आयुष जैन, रिषभ जी,श्रीमती संध्या जैन, बबिता जैन प्रेरणा, रंजना जैन ,रिंकी जैन, रितिका जैन, रश्मि जैन, ज्योति जैन, कृष्णा जैन, अंशु जैन कंचनजैन, तान्या जैन, सृष्टि जैन शिल्पी जैन, सोनिया जैन,उषा जैन,उर्मिला जैन, सरोज जैन,बीना जैन, आदि लोग मंदिर जी में उपस्थित थे! जैन महिला संगठन की अध्यक्षा बबिता जैन प्रेरणा ने बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार सुबह 9:00 बजे श्री णमोकार महामंत्र अनुष्ठान का समापन बड़े मंदिर जी में किया जाएगा वहीं दोपहर 1:00 बजे से पंचपरमेष्ठी विधान एवं शाम को प्रभु व गुरु मां की भव्य मंगल आरती गुरु भक्ति के पश्चात श्री दिगंबर जैन चुनमुन झांकी मंडल के सदस्यों द्वारा” णमोकार णमोकार हो गया चमत्कार” नाटक का मंचन किया जाएगा, उन्होंने सभी से समय पर पहुंचने का आह्वान किया है।
12 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रज्ञा पद्मिनी पट्ट गणिनी आर्यिका श्री विज्ञमती माताजी, विजित मती माताजी एवं विदर्श मती माताजी का 17 वां दीक्षा महोत्सव ग्रीन गार्डन में मनाया जाएगा, दोपहर में माताजी को अर्घ समर्पण, शास्त्र भेंट, पाद प्रक्षालन एवं विनयांजलि सभा एवं सायं 7 बजे “भक्ति के रंग माँ विशुद्ध मती के संग” के अन्तर्गत भव्य डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा,13 अक्टूबर को रथयात्रा एवं लूटो लूटो प्रतियोगिता शाम 7‌ ‌बजे ग्रीन गार्डन में आयोजित होगी, सुरक्षा व्यवस्था श्री दिगंबर जैन वीर मंडल द्वारा की जायेगी, यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील जैन बांदा एवम बबिता जैन एटा से प्राप्त जानकारी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here