Home भिलाई मार्च महीने में निगम भिलाई का कैश काउंटर छुट्टी के दिन भी...

मार्च महीने में निगम भिलाई का कैश काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा

27
0

भिलाई (विश्व परिवार)। मार्च का महीना चल रहा है। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लोगों को सुविधाओं को देखते हुए, नगर निगम भिलाई का कैश काउंटर छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा। यह केवल होली के दिन ही बंद रहेगा। कोई भी नागरिक कार्यालयीन अवधि में आकर के नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय, जोन कार्यालय में अपने सुविधा के अनुसार अपना जलकर, संपत्ति कर, भू भटाक, निर्यात कर जमा कर सकता है। ऑनलाइन भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है उसके माध्यम से भी कर सकते हैं। जो नगद जमा कर सकते नगद करें, जो ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं वह भी कैश काउंटर पर जाकर कर सकते हैं। घर में बैठे-बैठे भी नगर निगम के साइड में जाकर के भी पैसा जमा कर सकते हैं
आयुक्त राजीव कुमार कुमार पांडे ने सभी नागरिकों से अपील की है कि एक जिम्मेदार नागरिक बने, समय अवधि में अपनी सभी दे करो को जमा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here