- मेयर बाघमार ने सफाई के मौके पर नाले के पास खड़े होकर बेहतर सफाई के निर्देश दिए
- महापौर ने कमिश्नर से कहा श्री शिवम् और गुरुद्वारा के बगल का नाला चौड़ीकरण का प्रस्ताव सिटी डबलबमेंट जल्द प्लान बनाए
दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 1 से लेकर 8 जून तक 60 वार्डो में महापौर महा-सफाई अभियान आज महापौर अलका बाघमार ने प्रभारी नीलेश अग्रवाल सहित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शहर के वार्ड क्र. 43 के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया और विभिन्न नालियों पर ढके स्लैप अतिक्रमणों को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने व नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान महापौर ने साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर स्वास्थ्य अमला सफाई कामगार को जोरदार फटकार लगाई।महापौर ने नाली व सड़क पर अतिक्रमण करने व सड़क और नाली के ऊपर बिल्डिंग वेस्ट मटेरियल फैलाने वाले लोगो को हटवाने की बात कही।
महापौर ने कहा कि सड़क किनारे ओर नालियों के ऊपर अवैध निर्माण अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।महासफाई अभियान के निरीक्षण के मौके पर महापौर अलका बाघमार ने नाले के पास खड़े होकर बेहतर सफाई के निर्देश दिए।
इस पर महापौर ने संबंधित मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नाला/नालियों की सफाई से पहले नोटिस देकर अतिक्रमण हटवाएं।
महापौर महा-सफाई अभियान महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अगुवाई में एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,वार्ड पार्षद दीपक साहू,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,उपअभियंता विनोद मांझी,उपअभियंता प्रेरणा दुबे, बोरसी मंडल-अध्यक्ष कौशल साहू, सुरेश भारती, रामलाल भट्ट, देवानंद वर्मा,साकेत यादव,राजीव अग्रवाल सहित नगर निगम दस्ता सुबह 6,30 बजे स्थल पर पहुंचा।
वार्ड क्रमांक 43 सहगल ऑटो से लगे नालों की सफाई कार्यो को ओर भी बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। महापौर ने दीपक टेंट हाउस से लेकर कुर्मी भवन होते हुए ओल्ड आदर्श नगर नाला सफाई निरीक्षण के साथ मुक्त नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
महापौर अलका बाघमार ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल को श्री शिवम् और गुरुद्वारा के बगल का नाला चौड़ीकरण का प्रस्ताव सिटी डबलबमेंट प्लान में बनाने निर्देशित किया।