Home धर्म श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के लिए निर्मल ध्यान केंद्र, गिरनार...

श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के लिए निर्मल ध्यान केंद्र, गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज का आशीर्वाद – विश्व जैन संगठन

23
0

दिल्ली(विश्व परिवार)। जैन युवा मंच द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2024 को रीगल टेंट हाउस, सीबीडी ग्राउंड, दिल्ली में निर्मल ध्यान केंद्र, गिरनार जी पीठाधीश क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित विशाल आराधना कार्यक्रम में जैन युवा मंच ने किया विश्व जैन संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान और क्षुल्लक जी ने दिया श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा के लिए मंगल आशीर्वाद और मार्गदर्शन।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने विशाल आराधना कार्यक्रम में दिल्ली NCR से उपस्थित श्रद्धालुओं को अगामी 23 मार्च 2025 को दिल्ली से आरंभ होकर 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान मोक्षस्थल गिरनार जी पर 2 जुलाई 2025 को निर्वाण दिवस पर पहुंचने वाली श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा की जानकारी देते हुए पद यात्रा में अपने परिवार और मित्रों सहित सम्मिलित होकर तीर्थ वंदना के पुण्यार्जन करने का आह्वाहन करते हुए क्षुल्लक जी के सानिध्य में मोक्षकल्याणक के अवसर पर पर्वतराज की वंदना दर्शन और निर्वाण लाडू समर्पण के लिए निवेदन किया।
संगठन के संरक्षक गोल्डी जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जैन और सम्मानित सदस्य निपुण जैन ने बताया कि क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज ने पद यात्रा के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यथासंभव पद यात्रा में शामिल होने के प्रयास के साथ 2 जुलाई को गिरनार जी पहुंचने वाली यात्रा में सहयोग करेंगे l।
विशाल आराधना” में संगठन संरक्षक श्री गोल्डी जैन, अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष यश जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष मयंक जैन, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती रुचि जैन, मीडिया प्रभारी आकाश जैन, सम्मानित सदस्य निपुण जैन और अन्य सदस्यों ने सहभागिता की और जैन युवा मंच के पदाधिकारियों द्वारा किए गए आयोजन और सम्मान के लिए आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here