Home दुर्ग वाॅलिटियर मार्क ड्रिल मैं भाग ले- बोहरा

वाॅलिटियर मार्क ड्रिल मैं भाग ले- बोहरा

22
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। आज भारत स्काउट एवं रोवर द्वारा ग्रीन चौंक स्टेशन रोड एवं रेल्वे स्टेशन परिसर में ट्रेनिंग देने का कार्य चालू हो गया है।
संस्था या ओपन दल के रोवर रेंजर प्रभारी के साथ अधिक से अधिक संख्या में वालंटियर के रूप में कार्य करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य सुनीता संजय बोहरा ने इस कार्य में शामिल होकर अनुभव और प्रशिक्षण लेने का प्रयास करें।
अतः अपना नाम व संस्था का नाम सूचित करेंगे तथा जरूरत पडने पर जिला संघ के पदाधिकारी भी आपके साथ सम्मिलित होंगे।
अलग अलग जनसमूह के लोग बड चडकर भाग ले रहे हैं।
शासन प्रशासन आप लोगों के साथ लगा है।
स्काउट गाइड बच्चों को आत्मनिर्भरता के साथ-साथ संकट की घड़ी में जरूरत पड़ने पर कैसे बचाव करना और कैसे प्राथमिक उपचार देना आदि की जानकारी और ट्रेनिंग देता है।
आप सभी नागरिकों से निवेदन है कि आप अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें खुद भी मार्के ड्रिल में या स्काउट गाइड के द्वारा आगे मार्क ड्रिल का प्रशिक्षण जहां पर भी हो उसमें उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here