Home डिंडोरी आदिवासी इलाका कारोपानी में संत शिरोमणि आचार्य गुरूदेव श्री विद्यासागर जी महामुनिराज...

आदिवासी इलाका कारोपानी में संत शिरोमणि आचार्य गुरूदेव श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से चल रहे चलचरखा एवं श्रमदान केन्द्र के नवीन जिनालय में निर्यापक मुनिसंघ द्वारा दो दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

128
0

(विश्व परिवार)-डिंडोरी जिले के निकट कारोपानी ग्राम में गुरूवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं बरदानी छांव तले आदिवासी क्षेत्र में हस्तशिल्प का एक बहुत बड़ा केन्द्र चलचरखा एवं श्रमदान केन्द्र खुला हुआ है जिसमें क्षेत्र के तीन सौ से अधिक आदिवासी महिलाऐं तथा को तथा “श्रमदान” के माध्यम से पुरुष वर्ग रोजगार प्राप्त कर पारिश्रमिक लेकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं वहीं आचार्य गुरुदेव की भावनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं हस्तशिल्प की इस कला को प्रतिभामंडल जबलपुर की बहनें तथा ब्रह्मचारी भाइओं द्वारा मार्गदर्शन देकर आगे बड़ा रहे है। दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अविनाश जैन विदिशा ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस श्रमदान और चलचरखा केंद्र में ब्रह्मचारी भाई एवं वहन नियमित रुप से अपना धर्म ध्यान और स्वाध्याय जारी रख सकें इस हेतु ज्येष्ठ निर्यापक मुनि श्री योगसागर महाराज एवं निर्यापक मुनि श्री समता सागर महाराज संघस्थ मुनि श्री पूज्यसागर महाराज,मुनि श्री महासागर महाराज मुनि श्री निष्कंप सागर महाराज मुनि श्री निस्सीम सागर महाराज ऐलक श्री निश्चय सागर महाराज ऐलक श्री धैर्य सागर महाराज के सानिध्य में तथा ब्र धीरज भैया राहतगढ़ के निर्देशन में नवीन जिनालय में बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुभ मुहुर्त में ब्रह्मचारी दीदिओं के मंगलाचरण के साथ संपन्न किया गया जिसमें बीना बारह से भगवान आदिनाथ की तथा एक प्रतिमा अमरकंटक एवं एक प्रतिमा विलहरी क्षेत्र से वंहा के पदाधिकारियों ने लाकर विराजमान की इस अवसर पर ज्येष्ठ मुनि श्री योग सागर जी महाराज ने सम्बोधन दिया एवं मुनि श्री समता सागर जी महाराज ने सभी प्रतिमाओं का अभिषेक एवं वृहद शांति मंत्र के साथ शांतिधारा संपन्न करा कर साथ चल रहे सभी साधर्मिओं के साथ सकल दि जैन समाज एवं सभी जीवों के प्रति लोक कल्याण की भावना भाई। इस अवसर पर श्री जी विराजमान करने का सौभाग्य जबलपुर से श्रावक श्रैष्ठी संतोष जैन ठेकेदार तथा नागपुर से पधारे अनिल जैन विद्यासागर रोड़वेज परिवार ने शांतिधारा कर पुण्य लाभ अर्जित किया इस अवसर पर जबलपुर तथा नागपुर के अनेक उदारमना परिवारों ने जिन विंव विराजमान किये। कार्यक्रम का निर्देशन ब्र धीरज भैया तथा ब्रहम्चारी भाईयों के सहयोग से संपन्न किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here